मुरैना मध्यप्रदेश
गौ माता को "राज्य माता का दर्जा देने, एवं गौचर भूमि मुक्त कराने गौ अभ्यारण बनाने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।
उपर्युक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि सनातन धर्म में गौ माता को सबसे पवित्र माना गया है एवं इसका सर्वप्रथम स्थान है। राज्य के विभिन्न हिन्दु सनातन संगठन भी गौ माता के संरक्षणार्थ गौ माता को राज्य माता के दर्ज हेतु निरंतर प्रयासरत है, एवं जनमानस की भी यहीं मांग है। हिन्दु धर्म की मान्यतानुसार गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। वेदों में भी गौ माता को पवित्र एवं सर्वोत्तम माना गया है। आयुर्वेद विज्ञान में गौ माता के दूध, दही एवं धी को औषधि के रूप में उपयोग करने की सलाह दी जाती रही है। गाय का दूध, दही एवं घी पौष्टिकता से भरपूर होने के कारण डेयरी उत्पादों में सबसे अधिक उपयोगिता इनकी ही रहती है।
अतः मान्यवरजी से निवेदन है कि भारतीय संस्कृति की मान्यतानुसार आयुर्वेद उपचार पद्धति, पंचगव्य पदार्थों की महत्वता, मानव आहार में महत्वता एवं जैविक कृषि में इसकी उपयोगिता को मध्यनजर रखते हुए गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने और मध्यप्रदेश में गोचर भूमि, गौचारण, चरनोई भूमि को मुक्त कराने व मुरैना जिले के चम्बल क्षेत्र में गौ अभ्यारण बनाने का आदेश करें ।
सादर।
गौपुत्र रूद्रदेव बंजरगी
गौ सांसद
मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र क्र. 01
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.