संविधान बचाने एवं आगामी त्रि -स्तरीय पंचायत चुनाव जीतने एकजुट हुए कांग्रेस कार्यकर्ता
मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी संविधान बचाओ कार्यक्रम प्रभारी बने
मोहला: सर्किट हाउस खैरागढ़ में कांग्रेस संगठन की बैठक 05 दिसंबर को देर शाम तक चली। संविधान बचाने कांग्रेस ने बैठक में रणनीति बनाई। संविधान बचाने कार्यक्रम के प्रभारी इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, पूर्व संसदीय सचिव छग शासन बतौर अध्यक्ष के नाते कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर ईमानदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु नई ऊर्जा एवं प्रेरणा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किए।
मंडावी ने इस अवसर पर वर्तमान भाजपा सरकार के काले करतूतों का पर्दाफाश करते हुए सांसद राहुल गाँधी के साथ अमर्यादित व्यवहार की निंदा भी किया उन्होंने आगे बताया की आज भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना का लाभ नई आई बहू -बेटियों को नहीं देने रही है जो गलत है अगर सरकार का मंशा सही होता तो दोबारा पोर्टल को खोलकर फॉर्म आमंत्रित किया जाता। भाजपा के द्वारा जाति जनगणना नहीं कराना, अडानी और अम्बानी को लाभ पहुंचाना स्वार्थवाद की पराकाष्ठा है। विधायक ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार जैसे संवेदनशील ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखा। कार्यक्रम में आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीतियों एवं तैयारियों पर भी अपने विचारों से संगठन एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। संगठन की शक्ति और पूर्णनिष्ठा को जीत का मुलमंत्र बताते हुए कार्यकर्ताओं से घर-घर, द्वार-द्वार दस्तक देने और जनता से आशीर्वाद की अपील किया।
संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी प्रदीप शर्मा, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल, छुईखदान जनपद अध्यक्ष रामकुमार पटेल, उपाध्यक्ष ललित महोबिया, जनपद अध्यक्ष हिमाचल राजपूत, खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, मोतीलाल जंघेल, सुनील पांडे, कृष्णा दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन, भिखम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.