जिला कबीरधाम
दिनांक 30.12.2024
महिला और उसके परिवार को धमकाने वाले आरोपी को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बोड़ला क्षेत्र में दिनांक 30.12.2024 को प्रार्थिया साधना निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी, तो वार्ड क्रमांक 08, बोड़ला निवासी संदीप कश्यप ने धारदार चाकू लेकर उसके मायके के सामने आकर धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अगर प्रार्थिया ससुराल जाएगी, तो वह उसे और उसके पति को जान से मार देगा।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बोड़ला पुलिस ने तत्काल संदीप कश्यप के खिलाफ धारा 294, 506(3) भादवि और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया।
आरोपी को दिनांक 30.12.2024 को शाम 16:20 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
कबीरधाम पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या धमकी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.