दाहोद गुजरात
रेलवे में ट्रेड यूनियन हेतु मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे के विभिन्न झोंनो में चुनाव प्रक्रिया चालू है
इन रेल झोंनो में से पश्चिम रेलवे भी एक है
इन यूनियनों के मान्यता प्राप्त करने यूनियनों को कम से कम 35% रेल कर्मियों के मत प्राप्त करने अनिवार्य हैं अतः अधिक से अधिक 2 यूनियन को ही मान्यता प्राप्त हो सकती है
इसी क्रम में पश्चिम रेलवे में कुल 6 यूनियनों ने अपना भाग्य अजमाया
पश्चिम में रेलवे की मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव कारखाना स्तर पर 4 - 5 दिसंबर सम्पन्न हुआ है।
जबकि open लाइन की कार्य प्रणाली को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीसरे यानि 6 दिसंबर को भी चुनाव की प्रक्रिया चालू रखी है
दाहोद रोलिंग स्टॅक कारखाने में ट्रेड यूनियन कि मान्यता के चुनाव दिनांक 4/12/2024 से दिनांक 5/12/2024 तक दो दिन के रखें गये।
दाहोद के रेलवे कर्मचारियों ने भारी संख्या में वोटिंग की है।
करीबन वोटीग बुथ नंबर - कुल वोट- वोटिंग - शेष
हुआ
1 - 696 - 509 -187
2 619 - 412- 207
3 615 - 472 - 143
---------------------------------------------
1930 - 1393 - 537
बूथ नं. 1 पर 73.13% वोटिंग हुई
बूथ नं. 2 पर 66.55% वोटिंग हुई
बुथ नं. 3 पर 76.74% वोटिंग हुई
वर्कशॉप की कुल वोटिंग 72.14% हुई। वहीं दूसरे दिन Total 90.5℅
Booth no 02 DHD
541/590
92% वोटिंग हुई।
दाहोद में रेलवे के सुरक्षा बल आर पी एफ स्टाॅफ ने कड़ी सुरक्षा देखने को मिली।
साथ ही आर पी एफ के अधिकारी ने कड़े बंदोबस्त एवं सुरक्षित वोटिंग का पूरा बंदोबस्त किया।
वहीं सभी ट्रेड यूनियन के अधिकारी एवं सहायक कर्मचारियों ने सुबह-शाम शांति बनाए रखते हुए प्रशासन को वोटिंग मे शांति एवं संयम से सहयोग प्रदान किया गया है।
अब नतीजे पेटी में बन्द हैं और यूनियन की मान्यता का फैसला जनता ने किया है। अब दिनांक 12 दिसंबर गणना के बाद नतीजे तय होंगे।
इससे पता चलेगा कि कौन वर्चस्व मे रहेगा और कौन जायेगा
लोगों को कहते सुना गया इस बार त्रिकोणीय जंग हुई
अब 12 दिसंबर बताएगा कि कौन सी दो यूनियन चुनाव में बाजी मारती है, और कौन अपनी मान्यता गंवाती है
दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.