बरपाली तथा नवजागृति स्कूल के बीच हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
चाम्पा - छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन जाँजगीर चांपा के संयुक्त आयोजकत्व में इंटर स्कूल ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का मुकाबला चांपा की दो टीमों बरपाली स्कूल तथा नवजागृति स्कूल के मध्य खेला गया।
क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि सर्वप्रथम मैच के प्रारंभ में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पूर्व क्रिकेटर अमरजीत सिंह खटकर के कुशल निर्देशन में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरपाली स्कूल ने ऑल आउट होकर 140 का न्यूनतम लक्ष्य रखा। खेल शिक्षक राठौर के कुशल निर्देशन में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवजागृति स्कूल चांपा के लिये दिन खास नहीं था और पूरी टीम लगभग आधे स्कोर पर ही ढेर हो गई। मैन आफ द मैच रहे आकाश चौकसे ने कहर ढाती गेंदबाजी करते हुये दो ओव्हरो में मात्र 11 रन देकर छ: विकेट प्राप्त करते हुये अपनी टीम की पहली जीत सुनिश्चित की और टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतिदिन की भाँति पद्मेश शर्मा सचिव , सत्यनारायण सोनी कोषाध्यक्ष , शेखर देवांगन मीडिया प्रभारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन जाँजगीर चांपा मैच संपादित करने के लिये अपनी टीम के साथ डटे रहे। चौथे दिन के मुख्य अतिथि रामकुमार सिंह कछवाहा अधिवक्ता और अतिविशिष्ट अतिथि बी०डी० दीवान प्राचार्य एम०एम०आर महाविद्यालय चांपा थे। विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व क्रिकेटर क्रमशः मनीष गुप्ता अधिवक्ता , सुभाष शर्मा आनलाईन सेवा , सुमित भावनानी व्याख्याता बी०एड० कालेज जाँजगीर तथा मनवानी मंजू इलेक्ट्रीकल्स चांपा थे। पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से आत्मीय अभिनंदन किया। सभी मंचस्थ अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाते हुये अपने - अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उक्त प्रतियोगिता की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। अंपायर की भूमिका अनुराग चंद्रा तथा कय्युम खान ने निभाई। अनिल नेताम ने हार्ड कॉपी में तथा प्रियांशु गुप्ता ने आनलाईन स्कोरिंग का कर्तव्य निर्वहन किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.