स्थानीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं अग्रसेन भवन को केंद्र बिंदु मानकर कार्य करें अग्रवाल समाज -डॉ अशोक अग्रवाल
आतिथ्य के नाम से जानी जाएगी श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन- राजेंद्र अग्रवाल राजू
डोंगरगढ़ 29 नवम्बर रविवार
स्थानीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं अग्रसेन भवन को केंद्र बिंदु मानकर अग्रवाल समाज को कार्य करना चाहिए, हर भवन में भगवान श्री अग्रसेन का मंदिर हो जहां हम अपने रीति रिवाज परंपराओं की परीपालना,
भगवान श्री अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ करें। समाज के सभी लोग एक स्वर में कहें कि, हम अपने अध्यक्ष का आदेश मानते हैं, चाहे वह सामाजिक कार्य हो या राजनैतिक, वोट भी जैसा वह कहेंगे उसी राजनीतिक पार्टी को देंगे,
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने 29 दिसंबर 2024 को डोंगरगढ़ अग्रवाल समाज की एक वृहद मीटिंग में उक्तताशय के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,
*समाज बटेगा तो राजनीतिक नेतृत्व घटेगा* आगे उन्होंने कहा कि,जब आप एक रहेंगे तो देखिए आपके सारे कार्य खुद ब खुद होंगे राजनीतिक पार्टियां समाज को महत्व देने लगेंगे।
समाज के प्रतिनिधि मंडल में बिलासपुर से आए प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने कहा कि,*आतिथ्य* के नाम से जानी जाएगी श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा पर जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल के नेतृत्व मे बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगाव के सामाजिक पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओ ने डोंगरगढ़ मे माँ बम्लेश्वरी माता का दर्शन, ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व मे कर पूजा अर्चना की एवं यात्रा की सफलता की कामना की। तत्पश्चात समस्त पदाधिकारीगणों ने डोंगरगढ़ अग्रवाल सभा के अग्रसेन भवन मे श्री अग्रसेन जी और माता महालक्ष्मी के भव्य मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । अग्रवाल सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल और पूरी टीम ने उनका आत्मीय स्वागत सत्कार कर अभिनन्दन किया. यात्रा प्रभारी एवं प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, यात्रा के सहप्रभारी एवं सदस्यता विस्तार प्रभारी सुरेश मंगल बिल्हा ने कहा, डोंगरगढ़ पुरे प्रदेश मे माँ बम्लेश्वरी धाम से प्रसिद्ध है इसलिए डोंगरगढ़ सामाजिक बंधुओ की बड़ी जवाबदारी हो जाती है कि, अयोध्या तीर्थंयात्रा ट्रेन का जोरदार स्वागत कर रवाना कर समाज के इस मुहीम मे सहयोग कर अपनी सक्रिय सहभागिता जरूर दे। प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने भी अपने विचार रख कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.डोंगरगढ़ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए, श्री अग्रसेन अयोध्यातीर्थ यात्रा का डोंगरगढ़ समाज की ओर से पूर्ण सहयोग के लिये आस्वस्त करते हुए कहा कि, हम छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के साथ संबद्ध रहकर कार्य करना चाहते हैं .
माता बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष, एवं प्रांतीय संगठन के उपाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल डोंगरगढ़, मीडिया प्रभारी प्रणय अग्रवाल डोंगरगर विमल अग्रवाल राजनंदगांव, नंदकिशोर अग्रवाल रायपुर, संगठन मंत्री संतोष अग्रवाल चरोदा, श्रीमती गंगा मोदी, निधि अग्रवाल ने भी अपने -अपने विचार रखे. इस पुरे कार्यक्रम मे डोंगरगढ़ अग्रवाल महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती पिंकी अग्रवाल और उनकी कार्यकारिणी की सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम का संचालन और आभार सभा के सचिव महेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया और पुरे समाज के लोगो को डोंगरगढ़ से स्पेशल यात्रा ट्रेन के लिये बधाई दी.
इस अवसर पर सिद्धगोपाल नरेड़ी, हुकूमचंद अग्रवाल, द्वारकाप्रसाद भुत, जगन्नाथ अग्रवाल, राजेशअग्रवाल बबलू, निखार बजट चेतन अग्रवाल कैलाश गोयल, कन्हैया मोदी,गोपाल खेमुका, नितिन अग्रवाल श्यामसुंदर नरेड़ी,शरद अग्रवाल,कन्हैया गुरूजी, आनंद अग्रवाल, keshav अग्रवाल,श्रीमती रितु अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रिंकु बंसल,सहित अनेक सामाजिक बंधुगण, पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.
महेंद्र अग्रवाल
सचिव , अग्रवाल सभा
डोंगरगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.