कुंभकार समाज द्वारा चक्र पुजा का ग्राम बोईरडीह में आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
_________________________
कुंभकार महासभा फुलझर अंचल के ग्राम बोईरडीह शाखा सभा पिरदा में तीन दिवसीय चक्र पुजा महोत्सव व वार्षिक सम्मेलन 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम कुंभकार सामाज अपने ईष्ट देव भगवान विष्णु , रुद्रपाल माता कालेश्वरी कि पुजा अर्चना किया जायेगा। जिसमें प्रथम दिवस 6 दिसंबर दिन शुक्रवार प्रातः 9 बजे भव्य कलश यात्रा कर्मा नृत्य के साथ प्रारंभ होगी 10 बजे मूर्ति स्थापना के बाद दोपहर को भोजन की व्यवस्था की गई है तत्पश्चात विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम कुराल पुराण गायन, महिला दंड नृत्य सनपुर ओडिशा, कर्मा नृत्य का आयोजन किया गया है। कुंभकार समाज द्वारा 10 वीं 12 वीं के छात्र छात्राओं व प्रबुद्ध जन, समाजिक बुजुर्गों का सम्मान किया जाना है और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।जिसमें मुख्य अतिथि बसना विधानसभा विधायक डॉ संपत अग्रवाल, अध्यक्षता नरेंद्र राणा अध्यक्ष कुंभकार महासंघ, विशिष्ट अतिथि बृदावती पांडे जिला पंचायत सदस्य,रामचरण कुंभकार समाज अध्यक्ष रायगढ़,लावव्य राणा कुंभकार समाज अध्यक्ष जिला बरगढ़, हरिहर राणा अध्यक्ष कुंभकार समाज महासंघ जिला सम्बलपुर, बृजलाल पांडे कुंभकार समाज अध्यक्ष बागबाहरा, वरुण चक्रधारी अध्यक्ष कुंभकार समाज जिला गरियाबंद,हेमकुमारी प्रेमलाल नायक जिला सदस्य, राधेश्याम राणा अध्यक्ष कुंभकार समाज जिला नुवापाड़ा, रामदुलारी अग्रवाल सरपंच बोईरडीह और सभी समाज के अध्यक्ष, ग्रामीण जन सम्मिलित होंगे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.