पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
क्राइम रिपोर्टर।
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
मजबूर मां।
आज जनसुनवाई में 1 मा अपनी बेटी को पाने के लिए
जनसुनवाई में गुहारलगाई है कि मेरी बेटी मानसिक रूप से बीमार है 26 10 2024 से लापता है जिसे अपने स्तरपर हर जगह खोज लिया परंतु अभीतक उसका नहीं चल पाया है मजबूर मां अपनी बेटी को पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है एक गरीब महिला जो घरों में खाना बनाने का काम करती है जिसकी बेटी मानसिक रूप से बीमार है
आज वह किस हाल में कहां है नहीं पता यही चिंता एक मां को सता रही है आखिर कौन इस मां की गुहार सुनेगा कौन इस मन को उसकी बेटी लाकर देगा यहां तो आने वाला समय ही बताएगा पुलिस प्रशासन से लेकर के कलेक्टर कार्यालय का चक्कर काटते हुए अपनी बेटी को ढूंढने के लिए एक मां निकल पड़ी जिसकी मदद क्या शासन प्रशासन कर पाएगा 22 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार कह होगी,,,,
सवाल बना हुआ है,,,,,,,,,,



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.