बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर समता अवार्ड,,, व ,,,स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति ,,, अवार्ड 2025 से कुणाल दास मानिकपुरी हुए सम्मानित ।
छत्तीसगढ़। समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा राज्य स्तर पर 19 जनवरी रविवार को धमतरी में ,,,शहिद गैंदसिह नायक शहादत दिवस,, के अवसर पर प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन में जिले एवं ब्लॉक - महासमुंद ग्राम - बरोंडा बाजार से कुणाल दास मानिकपुरी पिता श्री जीवनदान मानिकपुरी को जी.आर.बंजारे जी एवं हरीश साहू जी के अनुशंसा से शैक्षणिक , साहित्यिक ,सांस्कृतिक , व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए व साहित्यिक वैचारिक अनुष्ठान में प्रेरणा व क्रांतिकारी साहित्यिक – वैचारिक अवदान के लिए अवार्ड 2025 की मानद उपाधि का राज्य अलंकरण प्रदान किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जी. आर.राणा जी (पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग व रिटायर्ड अपर कलेक्टर रायपुर )
अतिविशिष्ट अतिथि – पद्मश्री से सम्मानित हेमचंद मांझी जी (वैदराज नारायणपुर) , विशिष्ट अतिथि – सेवानिवृत अध्यापक एवं साहित्यकार व राष्ट्रपति से सम्मानित डॉक्टर गोकुल बंजारे जी , विशिष्ट अतिथि – शिक्षक एवं साहित्यकार व डॉक्टरेट ऑफ शोसल जॉब से सम्


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.