राजनांदगांव
आरोपी को थाना गैंदाटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुरिया डोंगरी की ओर से पैदल ग्राम केशोखेरी की ओर अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।
आरोपी के पास से कुल 20 नग (3600 ML) कीमती ₹1400 देसी महाराष्ट्र निर्मित संत्री शराब अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ले जाते हुए बरामद कर जप्त किया गया।
नाम आरोपी - प्रमोद कुमार बाघमारे पिता जग्गू राम उम्र 26 वर्ष निवासी कुहीकला थाना गैंदाटोला राजनांदगांव।
थाना गैंदाटोला मे आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया गया आबकारी एक्ट का मामला।
आदर्श आचार संहिता के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है इसी दौरान आज दिनांक 22.01.2025 को शराब की अवैध बिक्री की मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना पुलिस गैंदाटोला द्वारा ग्राम केशोखेरी तिराहा के पास मुखबिर बताए हुलिया का व्यक्ति मिलने पर उसके पास रखे काले रंग के बैग से कुल 20 नग सीसी में भरा 3600 मिली लीटर महाराष्ट्र निर्मित देसी शराब संतरी अवैध रूप से बिक्री करने ले जाते हुए मिला जिसके रखने के संबंध में आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी से उक्त अवैध शराब जप्त कर विधिवत आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक क्रमांक-1213 मोहित कुमार साहू, आरक्षक क्रमांक 1990 नरेश प्रधान, आरक्षक क्रमांक 1545 श्रवण कुमार पैकरा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.