प्रेस विज्ञप्ति
चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 103(1) BNS
अपने पत्नी पर चरित्र शंका कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नाम आरोपी -
1- फगुन उर्फ़ गब्बर धनुहार पिता सुधदूँ धनुहार उम्र 45 वर्ष साकिन नरवापारा नगोई चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 15.08.2024 को प्रार्थीया सहेशिया धनुहार रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14.01.2025 के रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 15.01.2025 के प्रातः 06:00 बजे के मध्य इसके पिता फागुन सिंह के द्वारा इसकी माँ मैकी बाई धनुहार को चरित्र पर शंका कर तीर धनुष, हाथ मुक्का और डंडा से मारकर हत्या कर दिया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सादर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह महोदय (भा.पु.से.) अवगत कराया गया जिनके दिशानिर्देश के परिपालन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) महोदया कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर फरेंसिक टीम एवं डाग स्क्वाड टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया, आरोपी फगुन धनुहार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पहले तो घटना को घटित करने व जानने से इंकार कर रहा था तथा घटना में प्रयुक्त डंडा, तीर धनुष को नहीं बता रहा था, जिसे कड़ाई से पूछताछ व खोजी डाग स्क्वाड की डाग विमला के द्वारा घटना में प्रयुक्त तीर धनुष,डंडा खोज कर लेने पर अपनी पत्नि मैकी धनुहार की चरित्र शंका में हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी फगुन उर्फ़ गब्बर धनुहार के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 16.01.2025 को आरोपी फगुन उर्फ़ गब्बर धनुहार पिता सुधदूँ धनुहार उम्र 45 वर्ष साकिन नरवापारा नगोई चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में फॉरेन्सिक टीम, उप निरीक्षक भावेश शेंडे, ASI मोतीलाल सूर्यवंशी, ASI भरत लाल राठौर, HC अरुण कमलवंशी,महिला आरक्षक किरण राठौर, कौशल बिंझावार, ईश्वर नेताम, रविशंकर यादव, रवि कँवर, डाग स्क्वाव्ड टीम आरक्षक 524 मनोज साहू, *डाग विमला* विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.