साहू समाज भुरसुदा द्वारा मनाई संत माता राजिम जयंती महोत्सव
तिल्दा :- तिल्दा नेवरा नगर के समीपस्थ ग्राम भुरसुदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज समाज के लोगों द्वारा 7 जनवरी 2025 को भक्तिन माता राजिम जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमे सर्वप्रथम साहू समाज के महिलाओं युवाओं तथा बुजुर्गों के द्वारा संत माता राजिम की छाया चित्र में माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना कर श्री फल का चढ़ावा किया गया तत्पश्चात माँ राजिम की आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिछेत्र साहू संघ लखना के न्याय प्रमुख श्री अमरनाथ साहू डॉ टापसिंग साहू ग्रामीण युवा अध्यक्ष श्री परमेश्वर साहू वरिष्ठ बुजुर्ग श्री खेदूराम साहू हनुमान साहू मालिक साहू समाज सेवक कार्तिक राम साहू महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों सहित सैकड़ों के संख्या में सामाजिकजन तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे अवगत करा दे कि आज 7 जनवरी 2025 को गाँव - गाँव तथा सभी परिछेत्रो मे सामाजिक जनों द्वारा माँ राजिम जयंती पुरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा हैं


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.