जिले के सभी विकासखंड में निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु मूल्यांकन एवं मापन शिविर का हुआ आयोजन
सक्ती, 02 जनवरी 2025// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार सक्ती जिले के सभी विकासखंड में दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार के एडीआईपी एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के वितरण हेतु मूल्यांकन एवं मापन शिविर का आयोजन किया गया।
उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत जनपद पंचायत मालखरौदा के सद्भावना भवन मालखरौदा में आयोजित शिविर में 35 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया l
इसी प्रकार विकासखंड सक्ती अंतर्गत जनपद पंचायत सक्ती के सामुदायिक भवन सक्ती में आयोजित शिविर में 65 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया l विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के मनरेगा सभाकक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर में आयोजित चिन्हांकन एवं मापन शिविर में 48 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया l विकासखंड डभरा अंतर्गत सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत डभरा में आयोजित मूल्यांकन एवं मापन शिविर में 69 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया l उक्त आयोजित शिविरों में विभिन्न दिव्यांगजन, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिकगण, गणमान्य नागरिक, संबंधित अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे l




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.