बड़ेडाभा में सामुदायिक शेड, आंगनबाड़ी भवन एवं यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण
सांसद रूपकुमार चौधरी ने किया लोकार्पण
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ेडाभा में आज महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के करकमलों से सामुदायिक शेड, आंगनबाड़ी भवन, और यात्री प्रतीक्षालय सह सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन हुआ, जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन कर की गई। शिशु मंदिर बड़ेडाभा के आचार्य एवं भैय्या बहनों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष नरहरी सिंह पोर्ते, वरिष्ठ चिकित्सक एवं विधानसभा संयोजक डॉ. एन.के. अग्रवाल ने अपने-अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के विकास कार्य ग्राम पंचायतों में समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। इन परियोजनाओं से गांव के लोग बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी और सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कही। सामुदायिक शेड निर्माण हेतु भूमि दान वीर शहीद गगनदीप सिंह प्रेम की स्मृति में उनके परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उनका परिवार भी उपस्थित था, और इस महान कार्य के लिए परिवार की सराहना की गई।
और शेड निर्माण का नामकरण अमर शहीद गगन दीप सिंह प्रेम के नाम किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार साव ने किया, और अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती बिंदु नाग, ग्राम पंचायत सरपंच ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.