भारतीय शादी में कुछ खास रस्मों का विशेष महत्व होता है।
सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- शादी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है और शादी के संपन्न होने के साथ ही वर वधु की नव जीवन की शुरुआत होती है। सौ.कां.काजल संग चिरंजीव शिवम ने अपने नवजीवन की शुरुआत की ।
शादी की कुछ प्रमुख रस्में निभाई और नवदम्पत्ति ने नये जीवन की शुरुवात करी। इन प्रमुख रस्मों में मेंहदी,हल्दी, वरमाला,जूता चुराई, समधी का श्रंगार,वधु का गृहप्रवेश कर विवाह संपन्न हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.