C N I न्यूज अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया
तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा के नारा देने वाले एवं आजाद हिंद फौज के आजाद कमांडर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।
दिवस की शुरुआत श्री सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र छात्राओं एवं ऐन सी सी , एस पी सी,भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एस पी सी कैडेट निभा पटेल एवं ऊर्जा गोस्वामी ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की वीरता पर काव्य पाठ कर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रभारी प्राचार्य श्री अंबालाल चौधरी श्ने महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म तिथि पर उन्हें नमन किया । उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। आजाद हिंद फौज के गठन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। शुरू से ही अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ क्रांतिकारी गतिविधियों में रूचि रखने वाले सुभाष चंद्र बोस ने बहुत कम उम्र से अंग्रेजी सत्ता की खिलाफत शुरू कर दी थी।ब्रिटिश शासन के खिलाफ बोस ने आवाज उठाई और भारत को आजादी दिलाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज आज पूरा देश सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मन रहा है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.