मानिकपुरी समाज के प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह का न्योता मुख्यमंत्री सहर्ष स्वीकारा
छत्तीसगढ। मानिकपुरी पनिका समाज के प्रांताध्यक्ष डॉ ललित मानिकपुरी के नेतृत्त्व में रायपुर महानगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार 4 जनवरी को मुख्यमंत्री नन्दकुमार साय के निवास पर मुलाकत कर 19 जनवरी को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडियोटोरियम रायपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समाजिक युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन के साथ सामूहिक आदर्श विवाह होने के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित प्रतिनिधि मण्डल के प्रमुख पदाधिकारीयो में ललित मानिक पूरी प्रांताध्यक्ष के अलावा महानगर रायपुर अध्यक्ष प्रेमदास मानिकपुरी, सचिव गणेशदास मानिकपुरी, युवा संगठन के पदाधिकारियों में प्रीतमदास मानिकपुरी, लगनदास महंत, प्रदेश संयुक्त संगठन सचिव विजयनगर दीपका, कोरबा) पुष्पेन्द्र दास महंत, युवा प्रकोष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजनदास महंत कमलनारायण ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को बधाई दी
इस अवसर पर मानिकपुरी पनिका समाज के प्रांताध्यक्ष ललित मानिकपुरी ने कहा कि हमारे समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के युवाओं को एक दूसरे से मिलने और परिचित होने का अवसर प्रदान करता है। इससे समाज के युवाओं को अपने जीवनसाथी का चयन करने में मदद मिलती है और समाज में एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.