बलौदाबाजार।
जनपद पंचायत 14 से तहसील साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया
त्रिस्तरीय चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि को बलौदा बाजार के यूथ आइकॉन योगेश कुमार ने जनपद पंचायत 14 के लिए नामांकन दाखिल किया। योगेश कुमार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा। योगेश कुमार अपने गांव से अकेले उम्मीदवार हैं और उन्हें अपने गांव और साहू समाज का मजबूत समर्थन प्राप्त है। ग्राम मोहतरा निवासी किसान परिवार के बेटे योगेश कुमार पहले भी बलौदाबाजार से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। योगेश कुमार एक लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं और उन्हें हमेशा राजनीति में उनकी शानदार एंट्री के लिए पहचाना जाता है। योगेश कुमार के पास एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कई पदनाम हैं, वह प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ की युवा शाखा में संगठन सचिव हैं। वह तहसील साहू संघ में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। पूर्व में वे साहू चौपाल छत्तीसगढ़ मे प्रदेश सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। छाया विधायक (2023 बलौदा बाजार विधान सभा प्रत्यशी) योगेश एक बहु-कुशल युवा उद्यमी, कवि, विचारक, सामाजिक कार्यकर्ता, वित्तीय निवेश सलाहकार, फिल्म निर्माता हैं। योगेश कुमार युवा कवि सम्मेलन के आयोजक हैं, वह नवारंभ ग्रुप (नवारंभ सॉल्यूशंस, नवारंभ मीडिया एंटरटेनमेंट, नवारंभ एंटरप्राइजेज, नव निवेश केंद्र, नवारंभ फाउंडेशन) के निदेशक भी हैं। नवारांभ समूह वित्तीय विकास, कौशल विकास, कैरियर विकास, सांस्कृतिक विकास, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास, सामाजिक कल्याण और कई अन्य क्षेत्रों में नागरिकों को सशक्त बनाने में काम कर रहा है। उनका दृष्टिकोण और मिशन कई युवाओं और लोगों के लिए प्रेरणा है| विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, रायपुर शाखा में पूर्णकालिक स्वयंसेवक के रूप में, योगेश ने खुद को स्वामी विवेकानन्द के अनुयायी के रूप में विकसित किया है और 2015 से युवा उत्सव, प्रतिभा खोज कार्यक्रम, प्रेरक कार्यशालाएँ, कवि सम्मेलन, कैरियर परामर्श कार्यशालाएँ, एमएसएमई व्यावसायिक कार्यशालाएँ आदि आयोजित करके युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के उम्मीदवार रहे योगेश कुमार के भाजपा और कांग्रेस सदस्यों के साथ - साथ लगभग सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ भी अच्छे संबंध हैं। मोहतरा, लटुवा, नायकतर, सोनपुरी और शुक्लभाटा की जनता जनपद पंचायत में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुकता से उनका स्वागत कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.