नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में अभियान जारी
कवर्धा , 06 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को उनकी मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। मतदाता पर्ची वितरण अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी देने और निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए किया जा रहा है। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक मतदाता को समय पर पर्ची मिल सके, ताकि मतदान की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती न हो।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि यह प्रक्रिया सभी मतदाताओं तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हर मतदाता को उसकी पर्ची घर-घर पहुंचाई जा रही है, ताकि मतदान में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, पर्ची में मतदाता के नाम, मतदान केंद्र का नाम और उसका स्थान स्पष्ट रूप से उल्लिखित किया गया है।इस अभियान के तहत मतदाता पर्ची के वितरण में प्रशासन, आगनबाड़ी कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया में से एक है, और इस बार मतदाता पर्ची वितरण की प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है ताकि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे। प्रशासन ने यह भी अपील की है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और मतदान केंद्र पर समय पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें। मतदाता पर्ची वितरण के इस अभियान से चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ चुनाव में भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे नगरीय निकाय चुनाव 2025 को सफल और निष्पक्ष बनाया जा सके।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.