21 फरवरी को होगा विराट संत समागम का उद्घाटन, मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे शामिल,
मुख्य मंच पर संतों का मिलेगा आशीर्वचन
गरियाबंद/ राजिम - राजिम कुंभ कल्प मेला में 21 फरवरी को जानकी जयंती के अवसर पर विराट संत समागम का उद्घाटन होगा। उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद श्री रूपकुमारी चौधरी, कुरुद विधायक श्री अजय चंद्राकर, अभनपुर विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेश यादव, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओमकुमारी साहू, फिंगेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेंद्र (धनराज) सूर्यवंशी, मगरलोड नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीलेश सुरेश साहू, गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष श्री रिखी राम यादव उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी, महामण्डलेश्वर नवल गिरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी शैलेशानंद महाराज, महामण्डलेश्वर मनमोहनदास जी महाराज, राजेश्री महंत राम सुंदरदास जी महाराज, ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद जी महाराज, शंकराचार्य आश्रम रायपुर, दंडी स्वामी श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज, श्री चक्रमहामेरूपीठम, मुंगेली, पीठाधीश्वर श्री द्वारकेश जी महाराज, महाप्रभु वल्लभाचार्य प्राकट्य स्थल चम्पारण्य, संत श्री गुरुशरण जी महाराज (पंडोखर सरकार), दतिया, महंत श्री नरेन्द्रदास जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री निर्मोही अखाड़ा, स्वामी राजीव लोचनदास जी महाराज, छत्तीसगढ़, बाल योगेश्वर बालयोगी श्री रामबालक दास जी महाराज, साध्वी महंत प्रज्ञा भारती जी, भागवताचार्य श्री जालेश्वर महाराज जी अयोध्या, साध्वी सुश्री अरुणा भारती, स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय जी महाराज जोधपुर, महंत सर्वेश्वर दास जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष संत समिति, संत श्री परमात्मानंद जी महाराज, संत श्री युधिष्ठिर लाल जी महाराज, शदाणी दरबार, रायपुर, संत श्री गोवर्धन शरण जी महाराज, महंत श्री रामरूप दास, महात्याग, महंत दिव्यकांत जी महाराज, महंत त्रिवेणी दास जी महाराज, महंत श्री राधेश्याम दास जी महाराज, महंत उमेशानन्द गिरि जी महाराज, स्वामी डॉ. राजेश्वरानन्द जी महाराज, आचार्य राकेश आर्य जी महाराज, गुरु माँ सुमीरण माई जी, राजनांदगांव, संत कौशलेंद्र रामजी महाराज, संत विचार साहेब जी महाराज, नारायण भाई प्रजापिता ब्रह्मकुमार, पुष्पा बहन प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, स्वामी अखिलेशानंद सरायपाली, पं. अनिरुद्ध जी महाराज, स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज, मुंबई, आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज, संत श्री पुरषोत्तम आचार्य, संत श्री गोपाल आचार्य, आचार्य लव कुमार शर्मा, महंत सुश्री जयश्री माता साध्वी, संत श्री सिद्धेश्वरा नंद जी महाराज, आचार्य श्री त्रिभुवन मिश्रा समेत साधु-संतों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.