गायत्री शक्ति पीठ छुईखदान की स्थापना को 30 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
खैरागढ़। शहीद नगरी छुई खदान अपने आप में बहुत सारे रहस्यों और जानकारी को संजोकर कर रखा है यहां की पान की खेती,जंगल जमीन, रानी रश्मि देवी जलाशय काली मंदिर,गोली कांड,राजा महाराजा की कहानी, मिट्टी का रावण दहन आदि आज से 30 वर्ष पूर्व यहां पर गायत्री परिवार के सदस्यों,नगरवासियों और दान दाताओं के सहयोग से गायत्री माता जी की प्राण प्रतिष्ठा और गायत्री मंदिर निर्माण किया गया था आज वहां भगवान शंकर महाकाल मंदिर में विराजमान है और सर्वशक्तिमान हनुमान जी भी स्थापित है अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार प्रतिदिन लोग यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं अभी जीर्णोद्धार का कार्यक्रम भी चल रहा है सभी लोगों को एक साथ एक परिवार में जोड़ने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाकर बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन के पावन पर्व पर प्रथम दिवस कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए रानी तालाब पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करने के बाद पुन: नगर भ्रमण के साथ गायत्री मंदिर पहुंचे पूजा अर्चना और दीप यज्ञ संपन्न कराया गया।द्वितीय दिवस सुबह 10 बजे से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया गया जिसमें विद्या आरम्भ संस्कार,दीक्षा संस्कार,मूल शांति और पारिवारिक सुख शांति के लिए विवाह दिवस सम्पन्न कराया गया जिसमें विवाह के समय लिए सात संकल्प और सात कदम को सात पदी के साथ जोड़कर समझाया गया कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए शांति कुंज हरिद्वार प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था और अंत में उपस्थित सभी लोगों के लिए महाप्रसादी बनाया गया था बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें गायत्री परिवार और नगर वासियों ने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला समन्वयक प्रभात साहू, उप समन्वयक प्रभु राम वर्मा,अध्यक्ष कृष्णकांत महोबिया,डॉक्टर विनय गिरपुंजे,बाबू लाल विश्वकर्मा,रोहनी जंघेल,किरण गुप्ता,संध्या महोबिया,राधे श्याम देवांगन,मिथलेश कुमार पटेल,पिंटू सेन,तुलेश्वर कुमार सेन,नीरज महोबिया ,शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि अहिल्या साहू,अश्वनी सिवारे,शीला ठाकुर,रोशन वर्मा,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.