Cni news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
धूम धाम से मनायी गई छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती
पी एम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद मे मनायी गयी छत्रपती शिवाजी महाराज की 395 वी जयंती
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती भारत में एक महत्वपूर्ण त्यौहार है , विशेष रूप से मध्य भारत में, जो एक सम्मानित ऐतिहासिक व्यक्ति छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती का प्रतीक है ।
इस वर्ष, 2025 में, यह दिन 19 फरवरी को छत्रपती शिवाजी महाराज के 395वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया गया । कार्यकर्म शुभ प्रार्थना सभा में छत्रपती शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया जिसमें प्राचार्य,शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने छत्रपती शिवाजी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके पराक्रम एवं देश भक्ति को याद किया। प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने अपने व्याख्यान में कहा कि वीर
छत्रपति शिवाजी महाराज, जिनका जन्म 1630 में शिवनेरी गड,पुणे में हुआ था, वे मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे जो अपने उत्कृष्ट नेतृत्व, सैन्य रणनीति और प्रबुद्ध प्रशासन के लिए प्रसिद्ध हैं । उनके शासन काल में प्रशासन और दरबारी हलकों में फ़ारसी की तुलना में मराठी और संस्कृत को तरजीह दी गई , जो उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का संकेत है । वे कोंकण तट पर नौसेना की उपस्थिति स्थापित करने वाले पहले व्यक्ति भी थे , जिससे वे भारतीय नौसेना के जनक बन गए । छात्रों की तरफ से श्रेया प्रजापति ने छत्रपती शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री संदीप जरक,श्री सुधीर आश्रय एवं सीसीए प्रभारी श्री भरत रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा
कार्यक्रम मे सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.