राजनांदगांव
अवैध शराब परिवहन पर पुलिस थाना - गैंदाटोला की कार्यवाही।
आरोपियों के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित "संत्रा" देसी शराब प्रति 90 मिली लीटर कीमती ₹35 प्रति सीसी, कुल 200 नग, 18000 मिली लीटर कीमती ₹7000 एवं घटना में प्रयुक्त स्पोर्ट टीवीएस मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी 08NB2860 कीमती 15000 रुपए कुल जुमला कीमती 22000/रूपये जप्त किया गया।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण कराने एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालो पर पुलिस थाना गैंदाटोला द्वारा कार्यवाही के तहत 07-08 फरवरी 2025 की दरमियानी रात मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति स्पोर्ट टीवीएस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक सीजी 08NB2860 में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में महाराष्ट्र निर्मित देसी संत्रा शराब अवैध रूप से ग्राम कोलियारी की ओर ले जा रहे हैं, कि सुचना पर ग्राम फगरूटोला तालाब के पास पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन कर रहे दो व्यक्ति (1) राजेश कुमार मंडावी पिता राधेश्याम उम्र 28 वर्ष (2) भुवनेश्वर उइके पिता स्वर्गीय बलदेव राम उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कोलियारी थाना गैंदाटोला को अभिरक्षा में लेकर गवाहों की उपस्थिति में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में भरा हुआ 200 नग अवैध महाराष्ट्र निर्मित देसी संत्रा शराब कुल मात्रा 18 लीटर कीमती ₹7000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी 08NB2860 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर आज दिनांक 08.02.2025 को दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक क्रमांक-1213 मोहित कुमार साहू, आरक्षक क्रमांक 1990 नरेश प्रधान, आरक्षक क्रमांक 1545 श्रवण कुमार पैकरा, आरक्षक क्रमांक 107 महेंद्र कुमार साहू, आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक अमर सिंह, चालक टुम्मन जांगड़े, आशीष राजपूत, केशर एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.