बकरा / बकरी चोरी करने का तीन आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीस नग बकरा / बकरी चोरी करने के तीन आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। आरोपियों से चार नग बकरा/बकरी , नगदी रकम 1000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुन्ना वर्मा निवासी सूरजपुरा द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 28 जनवरी की रात्रि दो बजे के आसपास प्रार्थी के मकान में बने कोठी से कुल तीस नग बकरा/बकरी कीमती 180000 को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 331(4) , 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से एवं मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन के माध्यम से प्रार्थी के मकान से तीस बकरा/बकरी चोरी करना स्वीकार किया गया है। प्रकरण में आरोपियों से चार नग बकरा/बकरी , नगदी रकम 1000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 एआर 4080 जप्त किया गया है। प्रकरण में तीनों आरोपियों को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
मुकेश यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम - चिल्हाटी , थाना - सरकंडा , जिला - बिलासपुर , शाबिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम - चिल्हाटी , थाना - सरकंडा , जिला - बिलासपुर और शाहिद अली उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम - चिल्हाटी , थाना - सरकंडा , जिला - बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.