यूपी पुलिस वर्दी पहनकर फर्जी तरीके से घूम रहा आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा - उत्तरप्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों के समक्ष रौब झाड़ने वाले आरोपी चौकी सोनाखान पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी को उत्तरप्रदेश पुलिस की वर्दी पहन फर्जी तरीके से ग्राम महकम में घूमते हुये पकड़ा गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुनीराम सागर निवासी वीर नारायणपुर भुसडीपाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत दिवस 12 फरवरी को प्रातः नौ बजे वह घर के किसी काम से ग्राम महकम गया था , जहां पर एक घर में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति बैठा था। उस व्यक्ति के कंधे पर दो-दो स्टार लगा था तथा उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगा हुआ था। पुलिस की वर्दी पहने उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं को उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी करना एवं कोई काम होगा तो मुझसे कहना इस प्रकार की बातें कर रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी सोनाखान थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 204 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को हिरासत में लिया गया , जिससे पूछताछ करने पर पुलिस विभाग में नौकरी नहीं करना एवं उत्तरप्रदेश पुलिस का वर्दी खरीद कर पहनकर ग्राम महकम में लोगों के समक्ष स्वयं को पुलिस वाला हूं बताना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में ना होते हुये भी पुलिस की वर्दी पहनकर ग्राम महकम में घूमते फर्जी तरीके से घूमते हुये पाया गया। आरोपी से उत्तरप्रदेश पुलिस की वर्दी कपड़ा , जूता , बेल्ट टोपी आदि जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से चौकी सोनाखान पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
रोहन गौतम उम्र 29 वर्ष निवासी - कांशीराम कॉलोनी मकान नंबर 59/12 चिनहट , थाना - चिनहट , जिला - लखनऊ (उत्तरप्रदेश)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.