CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
धूम धाम से मन रहा बसंत पंचमी का पर्व, मां सरस्वती का पूजन, अहमदाबाद गुजरात में
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्यालय, महाविद्यालय एवं विभिन्न स्थानों पर सरस्वती पूजा पर्व मनाया जाता है। आज के दिन को मां सरस्वती देवी के प्राकट्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। माता सरस्वती की कृपा के लिए स्कूल, कांलेज माता की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया जाता है। मां सरस्वती ज्ञान और विद्या की देवी है। बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है, क्योंकि इस समय प्रकृति अपनी पूरी गरिमा में होती है।
आज अहमदाबाद गुजरात के स्वामी विकानंद नगर सेक्टर 4 में स्वर्गीय बिमलेश झा निवास स्थित सरस्वती पूजा धूम धाम से संपन्न हुआ। प्रातः 7बजे शुभ मुहूर्त में श्री राजीव झा महाराज के सानिध्य में पूजा धार्मिक मंत्रों उच्चारण एवं विधि विधान से संपन्न हुआ,पूजा पश्चात सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। संध्या आरती पश्चात रात्रि में सुन्दरपाठ का आयोजन किया गया
आज दूसरे दिन संध्या 5 बजे धूम धाम से मूर्ति विसर्जन किया गया।इस आयोजन में श्री शिवेश्वर मिश्रा,जयेश झा ,चिंटू झा का प्रति वर्ष की भाती विशेष सहयोग रहा, मुख्य मेहमानों में श्री अतुल भाई पटेल पूर्व काउंसलर,श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित प्राचार्य पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.