लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-8817641714
आरंग क्षेत्र के विधायक पर थाने में अपहरण का झुठा प्रकरण दर्ज कराने का लगा आरोप,
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे पर तिल्दा-नेवरा थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, वहीं दुसरी ओर आरोपी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के समर्थन में बड़ी संख्या में थाना पहूचे लोगों ने अपहरण के आरोप को मिथ्या करार देते हूए लिखित में आवेदन दिया है कि, जो प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया है ,
वह राजनितिक द्वेष वश कराया गया है ,इनका जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए। उन्होंने आरंग विधायक खुशवंत साहेब गुरु पर झुठा शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया है।बताया जा रहा है ,यह मामला पंचायत राजनीति से जुड़ा हुआ है ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे पर आरोप है कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 से भाजपा प्रत्याशी योगेश दास गुरू गोसाईं, नामांकन भरने तिल्दा -नेवरा जनपद पंचायत गये हुए थे ,तभी उन्हें अगवा कर लिया , जिसकी एफआईआर तिल्दा-नेवरा थाना में दर्ज कराई गई, ,वहीं दुसरी ओर अपहरण की शिकायत को झुठा करार देते हुए बड़ी संख्या में टिकेश्वर मनहरे के समर्थकों ने थाना पहूंचकर उचित जांच की मांग किया है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.