चुनावी जनसंपर्क में आयी तेजी , कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा , नगरवासियों का आशीर्वाद मिल रहा है !
रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा-नेवरा। नगरपालिका चुनाव की तिथी जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है ,वैसे वैसे प्रचार प्रसार का दौर में गति आ रही है । तिल्दा-नेवरा नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में काफी रोचकता देखा जा रहा है । कांग्रेस व भाजपा ने वर्मा समाज से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है , कांग्रेस का उम्मीदवार लक्ष्मीनारायण वर्मा जो कि तीन पंचवर्षीय में पार्षद के रूप में जनता के मध्य पहचान बनाया है ,वहीं नगरपालिका उपाध्यक्ष का भी दायित्व निर्वहन किया है ,अब प्रत्यक्ष चुनाव के चलते अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी हैं । माना जा रहा है कि लक्ष्मीनारायण वर्मा का युवा वर्ग में अच्छी पकड़ है ,जिसके चलते चुनाव उनके समर्थकों का फौज देखी जा रही है । कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा जो नगर के प्रत्येक वार्डो में जनसंपर्क का दौर जारी रखा है ,उनका कहना है कि नगर के मतदाता का अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है , उन्होंने कहा कि कि नगर के वार्डों में उनका आत्मिय स्वागत किया जा रहा है , जिससे वह अभिभूत काफी अभिभूत हैं । उन्होंने आगे कहा कि नगर की जनता मुझे तीन बार पार्षद के रूप में स्वीकारा है ,अध्यक्ष के रूप में भी स्वीकारेंगे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.