CNI- बेलगहना से अविनाश मिश्रा
गंभीर हादसे को निमंत्रण देता हुआ अरपा पूल
बेलगहना से रतनपुर को जोड़ने वाला एक मात्र अरपा नदी पर बना पूल अधिकारीयों की उदासीनता का शिकार होता हुआ नजर आ रहा है !
रोजाना हजारों गाड़ियों का आवागमन इस पूल के ऊपर से होता है पर किसी भी अधिकारी ,जनप्रतिनिधि को इस एक मात्र पूल की सुध नहीं !
जगह जगह निकले हुए हैं लोहे के रॉड - इस पूल पर कई जगह ऐसे बड़े बड़े रॉड निकले हुए हैं जिससे टकराकर अनियंत्रित होकर गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो सकती हैं !
देखना अब यह है की जिम्मेदार अधिकारी कब अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागते हैं या किसी गंभीर दुर्घटना के बाद के इंतजार में बैठे हुए हैं !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.