सोनपुरी गांव में हाई टेंशन बिजली तार पेड़ से टकराया और लगी आग
CNI NEWS कोरबा दर्री से भागीरथी यादव की रिपोर्ट
कोरबा - आज दिनांक 13/2/2025 को रात्रि 8.50 बजे बालकों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुरी गांव में तेज हवा चलने से हाई टेंशन बिजली का तार पेड़ से जा टकराया और फिर बिजली की तार आपस में टकराने से चिंगारी निकलने लगी फिर चिंगारी से जो आग का लावा नीचे गिरा वो लावा सोनपुरी निवासी महंत परिवार के बाड़ी में रखें सूखे धान वाले पैरा में जा गिरा जिससे पूरा बाड़ी में रखें सूखे पैरा में आग लगने लगी और बाड़ी में भीषण आग लग गई
आग बहुत ही ज्यादा विशाल रूप लेने लगा तभी चेतन दास महंत नामक युवा ने अपनी समझदारी से अपने मोबाईल फोन से 112 में कॉल किया और घटना की जानकारी दि फिर बालकों थाना क्षेत्र के 112 पुलिस की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और फिर 112 पुलिस ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई लेकिन गांव का सड़क सही नहीं होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बहुत मुश्किल से घटना स्थान तक पहुंची फिर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग को बुझाने लगे और कुछ घंटों में आग को पूरी तरह बुझाने में सफल हुऐ और इससे सोनपुरी गांव में बहुत बड़ा हादसा होते होते टला और इस हादसा की जानकारी देने वाला युवक चेतन दास महंत ने अपने समझदारी से आज अपने पूरे गांव को बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचाया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.