जिले में मतदान के लिए श्रमिकों को मिलेगा अवकाश
कवर्धा, 09 फरवरी 2025। जिले में होने जा रहे नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए श्रमिकों को मतदान करने की सुविधा मिलेगी। प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। श्रम विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा आज एक आदेश जारी कर 11 फरवरी दिन मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव जिसमें महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों के लिए निर्वाचन होना है। इसी तरह 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 23 फरवरी को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन तिथि निर्धारित है। उक्त तिथियों को श्रमिकों के हित में राज्य शासन द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे कारखानें जो सप्ताह में सातों दिन काम करते है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान दिन 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किए जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते है, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान की सुविधा प्रदान की जावेगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.