जिला सिवनी मध्यप्रदेश
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी स्टेच्यू खंडित करने के विरोध में
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन के अंतर्गत आने वाले ग्राम दरगडा़ में आज दिनांक 14/02/25
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ग्राम दरगड़ा में रखा गया जिसमें मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी द्वारा ज्ञापन देते हुए शासन प्रशासन को 7 दिवस का अवसर दिया गया
अन्यथा अपराधी नहीं पकड़े की दिशा में आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी से जिला प्रभारी_ डोमन लाल अहिरवार जिला अध्यक्ष लालसिंह नंदौर जनपद सदस्य गीता नरेन्द्र अहिरवार छब्बीलाल कमलेशिया
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जिला अध्यक्ष गंगाराम मरावी, शुक्कुलाल बरकडे, राधा जगदीश इरपाचे जनपद सदस्य
सरपंच दरगडा सरपंच नागंनदेवरी समस्त ग्रामवासी
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.