नगर पालिका चुनाव: साहिल मोटवानी ने किया पहला मतदान, लोकतंत्र में निभाई अहम भूमिका
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा :- नगर पालिका परिषद के कन्या शाला स्कूल में बने आदर्श मतदान केंद्र पर आज साहिल मोटवानी, उम्र 19 वर्ष, ने अपने जीवन का पहला मतदान किया। वार्ड नंबर 4 के निवासी साहिल ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
साहिल ने मतदान के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पहली बार मतदान करना एक बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है। मुझे खुशी है कि मैंने अपनी भूमिका निभाई और अपने मत का उपयोग किया।"
मतदान केंद्र पर मौजूद अन्य युवा मतदाताओं के लिए साहिल की भागीदारी एक प्रेरणा बनी। युवा वर्ग के इस तरह की सक्रियता ने निर्वाचन प्रक्रिया में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी, और बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी, जिससे मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो रही है। साहिल जैसे युवा मतदाताओं की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि लोकतंत्र में हर एक मतदाता का योगदान महत्वपूर्ण है, चाहे वह पहली बार मतदाता हो या वर्षों से इस प्रक्रिया का हिस्सा हो।
साहिल के इस कदम ने यह संदेश दिया है कि देश के भविष्य को संवारने में युवाओं की भूमिका बेहद अहम है और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.