अपना अधिकार मत गवाएं वोट जरूर डालें
एक-एक मत से मिलकर ही होता है शत प्रतिशत मतदान :सतीश जैन ,अध्यक्ष मर्चैन्ट एशोसिएशन,गोलबाजार ।
सी एन आइ न्यूज़ पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर -छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को शहर के विकास व स्मार्ट सिटी अनुरूप बनाने के लिए होने वाले मतदान पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें अपने वार्ड व शहर को अपनी कल्पना के अनुसार ग्रीन क्लीन व अपने सपने के अनुसार बनाने के लिए अपने परिवार सहित मतदान अवश्य करें मतदान से ही हमारे शहर व वार्ड का विकास होगा वार्ड से शहर तक का नारा है हर मतदाता जागरूक हो हमारा ,जागरूक हो हमारा,
सतीश जैन,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.