ग्राम पंचायत चुनाव में सरायपाली से देवराज साहू सरपंच बने
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 जनवरी को मतदान संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत सराईपाली के सरपंच चुनाव में देवराज साहू ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निरंजन चौहान को 407 मतों से हराकर जीत दर्ज किया। बता दें कि ग्राम पंचायत सराईपाली सरपंच पद को लेकर देवराज साहू,निरंजन चौहान,सुरजो भोपाल चौहान सहित कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार किया और ग्राम पंचायत के मतदाताओं से वोट देने अपील भी किया। ग्राम पंचायत सराईपाली के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत सराईपाली सरपंच चुनाव में मतदाताओं के द्वारा 867 वोट डाला गया। जिसमे देवराज साहू 599 वोट पाकर 407 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया वहीं निरंजन चौहान को 192 सुरजो भोपाल चौहान 21 वोट मिले। 55 वोट निरस्त पाये गये देवराज साहू को विजयी घोषित होने के पश्चात् मनोज कुमार यादव एवं समस्त पंचायत वासी एवं ग्रामवासीयों के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच देवराज साहू को बहुत बहुत शुभकामनाए एव बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.