राजनांदगांव
सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी पर कार्यवाही लालबाग पुलिस ने भेजा जेल आरोपी से 01 नग सट्टा पट्टी, नगदी रकम 1150 एवं 01 नग पेन किया गया जप्त।
पान ठेला में लिखता था सट्टा पट्टी
विवरण श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब, जुआ, सट्टा की रोकथाम अभियान के तहत दिनंाक 03/03/2025 को थाना लालबाग स्टाफ व पेट्रोलिंग पार्टी के इलाकाहाजा पेट्रोलिंग पर रवाना किया गया था कि ग्राम ढाबा में किसी व्यक्ति के द्वारा लोगों को इकठ्ठा कर विभिन्न अंको पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ लिख रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भा0पु0से0 ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम ढाबा पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जोे पुलिस को देखकर लिखाने वाले लोग भाग गये सट्टा पट्टी लिखने वाले को पकड़ा गया जिसे नाम पुछने पर अपना नाम हिरेन्द्र भारती पिता लालचंद भारती उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं0 04 नया ढाबा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताये आरोपी का तलाशी लेने पर 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डांट पेन एवं नगदी रकम 1150 रूपये को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 97/2025 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 पंजीबद्ध कर प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि शोभाराम बेरवंशी, आर0 राकेश ध्रुर्वे, फागू साहू की सराहनीय भूमिका रही।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.