भूपेन्द्र सिन्हा
ग्राम पंचायत खरखरा में नवनिर्वाचित सरपंच लता ध्रुव एवं 11 वार्ड के पंचों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ
गरियाबंद/ छुरा - बीते दिनों छत्तीसगढ़ में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ जिसमें छुरा ब्लॉक के खरखरा पंचायत के विजयी सरपंच प्रत्याशी लता ध्रुव एवं 11 वार्ड के सभी पंचों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ,
जिसमे सर्वप्रथम पंचायत में सरपंच पंचगणों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिको द्वारा भारत माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात ग्राम पंचायत सचिव भीषण कोशले ने सरपंच लता ध्रुव का पुष्प हार से और गुलाल तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया।
इसके पश्चात पंचगण वार्ड नंबर 01 दयालाल ध्रुव, वार्ड नंबर 02 निर्मला बाई साहू, वार्ड नंबर 03 ईश्वर पटेल, वार्ड नंबर 04 हुमेश्वर ध्रुव, वार्ड नंबर 05 खिरमणी हरपाल, वार्ड नंबर 06 टोमन लाल साहू, वार्ड नंबर 07 रोहित ध्रुव, वार्ड नंबर 08 कमलेश निषाद, वार्ड नंबर 09 नीरा बाई ध्रुव, वार्ड नंबर 10 पूनम कंवर, वार्ड नंबर 11 मीना बाई ध्रुव ने पंचायत के सरपंच एवं 11 वार्ड के सभी पंचों ने एक साथ शपथ ग्रहण ली।
नवनिर्वाचित सरपंच लता ध्रुव ने कहा जिस विश्वास और आशा के साथ मुझे पूर्ण बहुमत से सरपंच के पद पर चुना गया है उसको मै अच्छे से निर्वहन करूंगी, और ग्राम पंचायत खरखरा में जो भी कमी और समस्या है उसका मै पूर्ण रूप से समाधान करने का कोशिश करूंगी , जिस विश्वास के साथ मुझे ग्रामीणों ने जिताया है मैं उसमें खरा उतरूंगी, जनता के सभी समस्याओं के समाधान के लिए मेरे द्वारा पूरा प्रयास रहेगा, सभी मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीणों उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है, ग्राम पंचायत के विकास एवं ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मै हमेशा दिलाऊंगी, इस शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम पंचायत खरखरा के समस्त वार्ड पंच तथा पूर्व सरपंच व ग्राम पंचायत के नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.