मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह महिला एवं बाल विकास विभाग ने कराया संपन्न
महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह डोंगरिया कला में कुंडा, कुकदूर एवं पंडरिया परियोजना के जोड़ों ने लिए सात फेरे, बने जीवनसाथी
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह से विवाहों की आर्थिक कठिनाइयों का निवारण हितग्राही परिवारों को मिल रही खुशहाली - श्रीमती भावना बोहरा
कवर्धा, 29 मार्च 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह डोंगरिया कला में शुक्रवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही, जिले के कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह गरिमा और सम्मान के साथ संपन्न हो रहा है। यह योजना बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में
श्री रामकुमार भट्ट सदस्य जिला पंचायत,श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती राजेश्वरी महेन्द्र धृतलहरे, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत ,श्रीमती नंदनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, श्रीमति मंजूला देवी कुर्रे अध्यक्ष नगर पालिका पंडरिया, श्रीमती सरिता सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत पांडातराई, छत्रकिशोर तिवारी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, सुमित तिवारी उपाध्यक्ष नगर पालिका पंडरिया, मनोज ठाकुर उपाध्यक्ष नगर पंचायत पांडातराई, श्रीमती रानी मिथलेश चंद्रवंशी सदस्य जनपद पंचायत पंडरिया, प्रदीप पूरी गोस्वामी, रविशंकर चंद्रवंशी जनपद, सदस्य माखन चंद्रवंशी सदस्य जनपद पंचायत, बैजनाथ चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरिया कला, मनीराम साहू, सुरेश दुबे , श्री बैजनाथ चंद्रवंशी एवं पंचगण ग्राम पंचायत डोंगरिया कला, शेषनारायण चंद्रवंशी सरपंच रैतापारा एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने इस योजना की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
भव्य आयोजन में उमड़ा जनसैलाब
डोंगरिया कला स्थित स्वयंभू श्री जलेश्वर महादेव धाम में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में कुंडा, कुकदूर और पंडरिया क्षेत्र के 120 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह संस्कार विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कुकदुर परियोजना के 28 बैगा जोड़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर बैगा वाद्य यंत्र के साथ विधायक श्रीमती भावना बोहरा एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी संस्कार गीतों के साथ लोककला मंच "दूज के चंदा" द्वारा मनमोहक छत्तीसगढ़ी गीतों का प्रस्तुत किया गया।
वर-वधू को दिया गया आशीर्वाद और उपहार
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी शुरू करने के लिये सरकार द्वारा 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 35,000 रुपये उनके बैंक खातों में आर्थिक सहायता के रूप में दिए गए, जबकि 7,000 रुपये श्रृंगार सामग्री और 8,000 रुपये विवाह आयोजन हेतु खर्च किए गए।
नवविवाहित जोड़ों में खुशी की लहर
विवाह संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। एक नवविवाहित जोड़े ने बताया,
"हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन इस योजना के कारण हमारा विवाह सम्मानपूर्वक संपन्न हो सका। सभी नव विवाहिता जोड़ों ने सरकार और सभी आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.