Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, March 29, 2025

सामाजिक पत्रकार के रूप में माजा कोयने जर्नलिस्ट अवार्ड से मदुरै में सम्मानित हुए पत्रकार परमेश्वर राजपूत,

 भूपेन्द्र सिन्हा 


सामाजिक पत्रकार के रूप में माजा कोयने जर्नलिस्ट अवार्ड से मदुरै में सम्मानित हुए पत्रकार परमेश्वर राजपूत,




गरियाबंद - चेन्नई के मदुरै जिला  अंतर्गत कड़ाऊर सीईएससीआई सेंटर में राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।  जहां देश के कई राज्यों से लोग शामिल होने पहुंचे, कार्यक्रम की शुरुआत में सभी छोटे बच्चों ने पारंपरिक तरीके से डंडे नृत्य एवं फूल बरसाकर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। 




इस आयोजन में कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ट नागरिकों की उपस्थिति रही।

वहीं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा (हीराबतर) के पत्रकार परमेश्वर राजपूत को एक सामाजिक पत्रकार के रूप में माजा कोयने जर्नलिस्ट अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के सामाजिक उद्यमी हेमापरवा देवी एवं विशेष अतिथि एस सी बेहार पुर्व फार्मर चीफ सेक्रेटरी गवर्नमेंट आफ मध्यप्रदेश के हाथों से प्रदान किया गया।




 वहीं इस अवार्ड से नवाजे जाने वाले छत्तीसगढ़ के दुसरे नंबर के पत्रकार हैं परमेश्वर राजपूत, यह अवार्ड स्वीटजरलैंड के सामाजिक पत्रकार माजा कोयने के नाम पर प्रदान किया जाता है। जो जिवित अवस्था में भारत आकर गरीब एवं वंचित समाज के लिए बहुत से सामाजिक कार्य करते हुए मदुरै के कड़ाऊर में शशि सेंटर की स्थापना की थी। हालांकि कि वे अब जिवित नहीं रहे, किंतु आज भी यह अवार्ड स्वीटजरलैंड के सीईएससीआई एवं मदुरै के कड़ाऊर में स्थित सीईएसीआई संस्था के द्वारा ज्वाइंट रुप से प्रदान किया जाता है। इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए पत्रकार परमेश्वर राजपूत ने कहा कि मैं आप सभी वरिष्ट जनों का आभारी हूं कि एक ग्रामीण अंचल के पत्रकार को इस अवार्ड सम्मान के लिए उन्हें चुना गया। और मेरा आगे हमेशा प्रयास रहेगा कि मैं सामाजिक समस्याओं एवं मुद्दे व कृषक एवं विशेष पिछड़ी जनजातियों के मुद्दों को अपने लेख के माध्यम से शासन और सरकार और आम लोगों तक पहुंचा सकूं। इस दौरान सीईएससीआई संस्था के बोर्ड मेंबरों व पदाधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश, ओड़िशा , मणिपुर, दिल्ली,कर्नाटक,असम, केरल, हिमाचल प्रदेश, सहित कई राज्यों के वरिष्ट नागरिक पहुंचे हुए थे। 

इस कार्यक्रम के दौरान केरल के पत्रकार एके शीबुराज को भी सामाजिक पत्रकार के रूप में माजा कोयने जर्नलिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया। वहीं सामाजिक क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों के लिए रमेश मेथला केरल,भारती नायक सुंदर गढ़ ओड़िशा, जालंधर नाथ चामोले सेवाग्राम महाराष्ट्र,अवनी कुमार नई दिल्ली,को माजा कोयने सामाजिक अवार्ड दिया गया। साथ ही इंटरनेशनल पीस माजा कोयने अवार्ड से मणिपुर के डेबेन एवं बैंगलोर के सुधा श्रीनिवासा रेड्डी को नवाजा गया।

   एवं कार्यक्रम का संचालन पीवी राजगोपाल एवं जिल बहन के द्वारा किया गया।


छत्तीसगढ़ गरियाबंद से वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सोनवानी भी सम्मान समारोह में हुए शामिल


इस अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ एवं मेरे क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के पत्रकार परमेश्वर राजपूत को इस अवार्ड प्रदान किए जाने से प्रदेश एवं विधानसभा क्षेत्र सहित जिले गरियाबंद एवं छुरा क्षेत्र का नाम पुरे भारत के सभी राज्यों सहित विदेश स्वीटजरलैंड तक नाम रौशन हुआ है जो हमारे लिए गर्व की बात है। वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सोनवानी ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आगे उज्जवल भविष्य की कामना की,साथ ही छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के संरक्षक टी एस कंवर एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संत उमेशानंद गिरी महराज एवं प्रदेश सचिव अंजनी नंदन शरण महराज व जिला अध्यक्ष मारुति शरण महराज ने फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही गरियाबंद जिले सहित छुरा नगर के पत्रकार साथी एवं नगर पंचायत छुरा के अध्यक्ष लुकेश्वरी निषाद एवं उपाध्यक्ष समीम ख़ान एवं पार्षदों व ग्राम हीराबतर व क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad