भूपेन्द्र सिन्हा
ईद एवं चैत्र नवरात्र को लेकर छुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहुत
गरियाबंद/ छुरा - छुरा थाना परिसर में ईद एवं चैत्र नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक छुरा थाना परिसर में रखी गई, जिसमें छुरा के तहसीलदार रमेश मेहता ने एवं थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम थाना छुरा ने कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शांति से त्यौहार मनाने की अपील की,
साथ ही इस बैठक में नगर के वरिष्ठ नागरिक नगर के व्यापारीगण एवं पत्रकारों के साथ यह बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे आने वाले दिनों में ईद, व चैत्र नवरात्र, हिन्दू नववर्ष, को शांति पूर्ण ढंग से मनाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह बैठक आहुत की गई। जिसमे नगर के वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा, अब्दुल समद खान, ख़ोमन चंद्राकर, रिंकू सचदेव, अशोक माधवानी, सिकंदर खान, शीतल ध्रुव, सुल्तान खान, मानसिंह निषाद, रमेश शर्मा, दुर्गेश सेन, सुजल कोठारी, मो. युनुस मेमन, उज्ज्वल जैन, कुलेश्वर सिन्हा, अनीश सोलंकी, मेषनंदन पाण्डेय, भूपेन्द्र सिन्हा, यामिनी चंद्राकर, इमरान मेमन, करण कुमार ध्रुव उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.