लोकेशन -तिल्दानेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो -9131393079
फार्मेट -A,v,b
पंचायत सचिव की शासकीयकरण की मांग,
17 मार्च को किया था विधानसभा का घेराव ,
आदेश की प्रंतिया जलाकर किया विरोध
पंचायत सचिवों ने शासन के आदेश का जलाई प्रतियां।
छत्तीसगढ़ में शासकीयकरण के मांग को लेकर हड़ताल पर डटे तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवो ने पंचायत संचालनालय के आदेश की प्रंतिया जलाकर कड़ा विरोध जताया है । पंचायत संचालनालय के आदेश के अनुसार पंचायत सचिवो को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के निर्देश दिये गये है , आदेश में हड़ताल समाप्त नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दिया गया है । इस पर सचिव संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है । गौरतलब हो पंचायत सचिव के द्वारा 17 मार्च को विधानसभा का घेराव किया गया था ,वहीं 18 मार्च से ब्लांक मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.