Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, March 2, 2025

कबीर ध्वज यात्रा @ 2 मार्च 2025 से प्रारम्भ आज

 प्रति

सम्माननीय कबीरपंथी समाज

समस्त क्षेत्र बालाघाट

जिला बालाघाट

मध्यप्रदेश


कबीर ध्वज यात्रा @ 2 मार्च 2025 से प्रारम्भ आज



विषय: पंथ श्री उदितमुनि नाम साहेब जी के बैहर आगमन हेतू सहमति बाबद


सम्माननीय बालाघाट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज आप सभी को सदगुरु कबीर साहेब जी के चरणों में साहेब बंदगी साहेब।

🙏🏻🙏🏻🙏

बाबद ऐसा की विगत 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को कबीर मंदिर आश्रम बैहर में सर्कल बैठक रखी गई थी, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से सामाजिक बंधु पधारे हुवे थे, बैठक का मुख्य उद्देश्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहेब जी के नवोदय यात्रा के दौरान बैहर में आगमन को लेकर सहमति बनाना था, बैठक में उपस्थित सभी की सहमति बैहर समाज को प्राप्त हुई। किन्तु साहेब जी का आगमन एक बड़ा और भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें आप सभी की सहमति और सहयोग की आवश्यकता है, जिसके लिए बैहर समाज ने आमीन माता महिला मंडल बैहर के सौजन्य से हर घर एक ही नाम सत्यनाम सत्यमान सत्यनाम, के बैनर तले @कबीर ध्वज यात्रा @ 2 मार्च 2025 से प्रारम्भ कर दिया गया है, यात्रा के दौरान आप सभी से सहमति, सहयोग, संगठन, जागरूकता, एकता, और जनसंपर्क की अपेक्षा और उम्मीद के साथ बालाघाट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कबीर ध्वज यात्रा आपके घर घर आपके द्वार द्वार पधारेंगे, यात्रा के दौरान आप सभी को सामाजिक एकता का परिचय देकर उत्साह और जुनून के साथ कबीरपंथी की ताकत को बढ़ाना है। आप सभी सम्माननीय अपने अपने क्षेत्र में शीघ्र ही बैठक रखकर, कबीर ध्वज यात्रा को सूचित करे। सूचना का संपर्क नंबर (आर राजा सोनवाने 8889311991 ), (मनीष सोनवाने 8878239293),(ओमकार मांगरे 8889312371), राजू दास परवार 7773840995)है । आप कभी भी उक्त नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।आप सभी का सहयोग कबीरपंथी समाज को संबल प्रदान करेगा।

धन्यवाद........!


साहेब बंदगी साहेब......🙏🏻🙏🏻🙏


निवेदक

अधिवक्ता आर राजा सोनवाने

अध्यक्ष

कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज बैहर जिला बालाघाट

संपर्क नंबर 8889311991

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad