प्रति
सम्माननीय कबीरपंथी समाज
समस्त क्षेत्र बालाघाट
जिला बालाघाट
मध्यप्रदेश
कबीर ध्वज यात्रा @ 2 मार्च 2025 से प्रारम्भ आज
विषय: पंथ श्री उदितमुनि नाम साहेब जी के बैहर आगमन हेतू सहमति बाबद
सम्माननीय बालाघाट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज आप सभी को सदगुरु कबीर साहेब जी के चरणों में साहेब बंदगी साहेब।
🙏🏻🙏🏻🙏
बाबद ऐसा की विगत 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को कबीर मंदिर आश्रम बैहर में सर्कल बैठक रखी गई थी, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से सामाजिक बंधु पधारे हुवे थे, बैठक का मुख्य उद्देश्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहेब जी के नवोदय यात्रा के दौरान बैहर में आगमन को लेकर सहमति बनाना था, बैठक में उपस्थित सभी की सहमति बैहर समाज को प्राप्त हुई। किन्तु साहेब जी का आगमन एक बड़ा और भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें आप सभी की सहमति और सहयोग की आवश्यकता है, जिसके लिए बैहर समाज ने आमीन माता महिला मंडल बैहर के सौजन्य से हर घर एक ही नाम सत्यनाम सत्यमान सत्यनाम, के बैनर तले @कबीर ध्वज यात्रा @ 2 मार्च 2025 से प्रारम्भ कर दिया गया है, यात्रा के दौरान आप सभी से सहमति, सहयोग, संगठन, जागरूकता, एकता, और जनसंपर्क की अपेक्षा और उम्मीद के साथ बालाघाट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कबीर ध्वज यात्रा आपके घर घर आपके द्वार द्वार पधारेंगे, यात्रा के दौरान आप सभी को सामाजिक एकता का परिचय देकर उत्साह और जुनून के साथ कबीरपंथी की ताकत को बढ़ाना है। आप सभी सम्माननीय अपने अपने क्षेत्र में शीघ्र ही बैठक रखकर, कबीर ध्वज यात्रा को सूचित करे। सूचना का संपर्क नंबर (आर राजा सोनवाने 8889311991 ), (मनीष सोनवाने 8878239293),(ओमकार मांगरे 8889312371), राजू दास परवार 7773840995)है । आप कभी भी उक्त नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।आप सभी का सहयोग कबीरपंथी समाज को संबल प्रदान करेगा।
धन्यवाद........!
साहेब बंदगी साहेब......🙏🏻🙏🏻🙏
निवेदक
अधिवक्ता आर राजा सोनवाने
अध्यक्ष
कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज बैहर जिला बालाघाट
संपर्क नंबर 8889311991
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.