Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, March 12, 2025

जागरूकता अभियान ₹300 में मिल सकता है घरेलू गैस सिलेंडर ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन का दवा,,,,,,, 60% घरेलू सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल ,,,,,,,,,,

 बालाघाट मध्य प्रदेश से,

पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर 

,,, सी,एन, आई न्यूज़,,,

कलम से समझौता नहीं 

अपनी बात  निडरता से 

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, प्रेस वार्ता ,,,,,,,,

   जागरूकता अभियान 




₹300 में मिल सकता है घरेलू गैस सिलेंडर ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन का दवा,,,,,,,

60% घरेलू सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल ,,,,,,,,,,

देश के बालाघाट जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का बड़े स्तर पर हो रहा अवैध इस्तेमाल जो ग्राहक निर्धारित गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं कर पाते उनके  सिलेंडरों की हो रही कालाबाजारी सरकार को १३ फीसदी जीएसटी का नुकसान पहुंचाया जा रहा ब्लास्ट का खतरा घातक हो सकते हैं परिणाम ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा जताई ठोस कार्रवाई की जरूरत ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सोलंकी उनके आदेश अनुसार शहर शहर जाकर जन जागरूकता के कार्यक्रम कर रही है इस कार्यक्रम में सीहोर वासीयो को जगाने और जागरूक करने की दृष्टि से जिले में प्रेस वार्ता के माध्यम से फाउंडेशन द्वारा पत्रकार वार्ता कर घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर एवं एलजी वाहनों में भरे जाने का खुलासा किया गया तथा शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई ,,,,,,,,,,,


60 फ़ीसदी घरेलू सिलेंडरों का हो रहा व्यावसायिक इस्तेमाल ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के कार्यकारिणी संचालक शुभम रंगारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर एक बेहद सुरक्षित और गैर प्रदूषणकारी ईंधन है वर्तमान समय में देश में 75% नागरिक इसका उपयोग घरेलू उपयोग के लिए कर रहे हैं 60% घरेलू सिलेंडरों का उपयोग अवैध रूप से व्यावसायिक स्थान पर किया जा रहा है 14 ०2 किलोग्राम वाले सिलेंडरों का उपयोग 35% है जबकि 16 किलोग्राम याअन्य व्यावसायिक सिलेंडरों के मामले में 25% कच्चे बिल का उपयोग खतरनाक तरीके से किया जा रहा है,,,,,


,, घरेलू सिलेंडरों का एलपीजी वाहनों में इस्तेमाल खतरनाक,,,,,


उन्होंने बताया कि देश में घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल एलजी वाहनों में भी खतरनाक तरीके से किया जा रहा है ऑटो एलपीजी वाहनों की दैनिक खपत की तुलना में 70% चालक इलेक्ट्रॉनिक मोटर पंप की मदद से बेहद खतरनाक तरीके से घरेलू सिलेंडरों में एलपीजी भरते हैं पहले भी बड़े हदसे हो चुके हैं लेकिन ऑटो एलपीजी पंपों से सिर्फ 30 फीसदी अधिकृत एलजी ही बेची जा रही है आज ऑटो एलपीजी 52 रुपए प्रति लीटर बिकता है और इसका माइलेज भी अच्छा है आज तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यहां है कि एलपीजी गैस सीधे टैंकर से ली जा रही है और लगभग 15 फीसदी सिलेंडरों में इसे भरा जाता है यह बहुत खतरनाक है पिछले 10 वर्षों में यहां राष्ट्रीय और राज्य राज्य मार्गों पर 6 ०7 बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बना है इससे लोगों के साथ-साथ सरकार को भी निजी छती हुई है और 65 लोगों की जान भी चली गई फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और सिर्फ अस्थाई कार्रवाई की जा रही है हर राज्य में एलपीजी से जुड़ी शिकायत और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए राज्य स्तर पर जिला स्तर पर सतर्कता समिति जैसी समितियां बनाई गई है और दुख की बात है कि इन्हें भी नजर अंदाज किया जा रहा है ,,,,,,,,,


,, ,,,,उज्जवला लाभार्थी पूरे १२ सिलेंडर नहीं ले रहे ,,,,,,


फाउंडेशन द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2014 से अब तक लगभग 6 ०58 करोड लोगों को ₹100 शुल्क के साथ एलपीजी सिलेंडर दिया गया है और एलपीजी सिलेंडर की खरीदी पर भारी छूट भी दी जा रही है लेकिन अक्सर देखा जा रहा है कि उज्ज्वल अभ्यर्थी पूरे 12 सिलेंडर नहीं ले रहे हैं वितरक इसका दुरुपयोग कर रहे हैं और अनुचित लाभ उठा रहे हैं। ,,,,,,,


,,,,,,सरकारी खजाने को पहुंच रहा करोड़ों रुपए का नुकसान,,,,,,


श्री रंगारी जी ने बताया कि 14 ०2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार सिर्फ पांच फ़ीसदी जीएसटी लगती है जबकि 16 किलो और 5 किलो के कमशियल गैस सिलेंडर पर 18 फ़ीसदी जीएसटी लगती है इसके अलावा ऑटो एलपीजी यानी गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी पर भी 18% जीएसटी लगता है इसलिए सरकार को एलपीजी सिलेंडर की बिक्री से हर साल करोड रुपए का जीएसटी मिलता है,,,,


,, घरेलू गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड ट्रैकिंग प्रारंभ करने की मांग,,,,


देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का बड़े स्तर पर अवैध इस्तेमाल किया जा रहा है जो ग्राहक निर्धारित गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं कर पाते उनके शेष सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है इसकी अवैध बिक्री रोकने से जीएसटी राजस्व में बढ़ोतरी हो सकती है,,,


,,,,  क्यूआर कोड से करें ट्रैकिंग ,,,,,,


कमर्शियल सिलेंडर महंगे होते जा रहे हैं और कमर्शियल लोग घरेलू सिलेंडर का चोरी छुप पर इस्तेमाल करते हैं प्रशासन भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड से ट्रैकिंग प्रारंभ करने की मांग उठाई ताकि घरेलू सिलेंडर के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके इस प्रेस वार्ता में शुभम रंगारी संदीप गुप्ता यश देशपांडे उपस्थित थे। ,,,,,,,,


,,,,, क्राइम रिपोर्टर,,,,,

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad