कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज बैहर का आज से कबीर ध्वज यात्रा प्रारम्भ।
आमीन माता महिला मंडल बैहर ने किया यात्रा का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश। बालाघाट जिले में कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज अपने उत्कर्ष कार्य के लिए जाने जाते है। इनकी जनसंख्या बालाघाट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत लगभग 35 हजार आंकी गई है। जिनके आराध्य और धर्मगुरु सतपुरुष कबीर साहेब जी है, जिनके शिष्यों की वंशावली धर्मनगर दामाखेड़ा में स्थित है।
समाज अपने उत्कर्ष कार्य के चलते विभिन्न तरीकों से समाज को एक सूत्र में बांधकर सतपुरुष का ज्ञान प्राप्त करने के लिए समाज को संगठित करने का कार्य कर रहा है । इसी तरह सदगुरु कबीर साहेब की असीम कृपा से, साहेब की अनुशंसा पर और कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज बैहर के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री आर राजा सोनवाने के निर्देशन पर बालाघाट
जिले में आमीन माता महिला मंडल बैहर के द्वारा हर घर एक ही नाम, सत्यनाम सत्यनाम सत्यनाम के बैनर तले कबीर ध्वज यात्रा प्रारम्भ की गई है, जिसकी शुरुआत आज कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता आर राजा सोनवाने के घर से प्रारम्भ की गई है।
कबीर ध्वज यात्रा का मुख्य उद्देश्य सदगुरु कबीर साहेब जी के वचनों को, घर घर पहुंचाकर, उनका अनुसरण करने, भेदभाव को मिटाने और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने व सद्भवना के आशय से ध्वज यात्रा प्रारम्भ की गई है। चर्चा के दौरान समाज के प्रवक्ता मनीष सोनवाने ने बताया की सदगुरु कबीर साहेब हमारे आराध्य गुरु हैं,
जिनकी महिमा अपरंपार है, साहेब जी ने अपनी वाणी में संपूर्ण संसार लिख दिए है, उनका हर एक वचन हमे मानवता के प्रति जागरूक करता है, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और भेदभाव मिटाने का साहस देता है, एक अच्छे कार्य के प्रति सजग होकर हमारे समाज के अध्यक्ष श्री सोनवाने हर संभव समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे है। इसी तरह कबीर ध्वज यात्रा में मुख्य रूप से कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज बैहर के
अध्यक्ष अधिवक्ता आर राजा सोनवाने, आमीन माता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा मांगरे, महंत अन्तुदास मुरचुले, महंत अतीत दास संत, बखरू दास धार्वे,उपाध्यक्ष राजू दास परवार, करण दास परवार,संरक्षक सुनील धार्वे, अतीत दास, लल्ला शिव परवार,मनीष सोनवाने, इंदर दास सोनवाने,दिनेश सार्वेश, विपतदास, उमेश मुरचुले, राजेंद्र मुरचुले, धर्मेंद्र मांगरे, सोहन मांगरे, अजय सर्वेश, नानू मुरचुले, गरीबदास, अमृत दास , श्रीमती गीता सोनवाने, लक्ष्मी पनरिया, गीता परवार, सरस्वती परवार, उर्मिला धार्वे, मीना परवार, सुनीता पनरिया,सुनीता परवार, रमिया भासंत, अमृता परवार,फूलकली धार्वे, सरस्वती मांगरे , नीलू धारवैया, मानती, मुरचूले, सकून परवार, मधु बघेल, लक्ष्मी सुरेश्वर, मीरा पनरिया सहित भारी संख्या में कबीरपंथी मानिकपुरी पनिका समाज उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.