टी बी मुक्त पंचायत को किया गया सम्मान
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
24 मार्च को विश्व टी बी दिवस के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मनाया जाता है ।जिसके तारतम्य में आज सी एच सी बसना में टी बी मुक्त पंचायतों का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें ब्लॉक के कुल 102 पंचायतों में से 46 पंचायत को टी बी मुक्त श्रेणी में लाया गया है।इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ मुकेश पटेल ने बताया कि टी बी (क्षय रोग ) बहुत ही संक्रामक बीमारी होता है जिसे समय रहते पहचान कर ईलाज कराया जाए तो मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है इसकी दवाई सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क प्रदाय की जाती है। टी बी मुक्त पंचायत श्रेणी में आने के लिए वहां के स्वास्थ्य कर्मचारी प्रति हजार जनसंख्या में 50 शंकासपद व्यक्तियों के खखार नमूना को सरकारी अस्पतालों के लैब में जांच हेतु भेजा जाता है ,अगर सभी नमूने नेगेटिव परिणाम आते हैं और वहां कोई व्यक्ति क्षय रोग से ग्रसित नहीं पाया जाता ऐसे पंचायत को क्षय रोग मुक्त पंचायत श्रेणी में रखा जाता है।इस कार्यक्रम में तहसीलदार ठाकुर मैडम , बी एम ओ डॉ नारायण साहू, बी पी एम ,एम ओ डॉ मुकेश पटेल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व समस्त पंचायत के सरपंच उपस्थित थे जिन्हें प्रमाण पत्र,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.