Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, March 24, 2025

प्रदेश मे भाजपा सरकार द्वारा नई शराब दुकान खोलने पर तहसील अध्यक्ष लुकेश पटेल ने जताई नाराजगी

 प्रदेश मे भाजपा सरकार द्वारा नई शराब दुकान खोलने पर तहसील अध्यक्ष लुकेश पटेल ने जताई नाराजगी



सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


सिमगा:-  प्रदेश मे भाजपा की सरकार ने शराब नीति लागु करते हुए 67 नई शराब दुकान खोलने का आदेश जारी किया है जिसमे सिमगा ब्लॉक भी शामिल है बलौदा बाजार जिले ले सिमगा ब्लॉक मे 6 नई शराब दुकान जिसमे दरचूरा, हथबंद, लिमतरा, ढेकूना, लावर, एवं सुहेला मे नवीन शराब दुकान खोला जाना है राज्य शासन के उक्त आदेश पर भगवती मानव कल्याण संगठन सिमगा तहसील अध्यक्ष ने नारजगी देखया क्योकि शराब एक सामाजिक बुराई है शराब दुकान खोलने से गांव का माहौल बुरी तरह से खरब हो सकता है साथ ही परिवारिक वीघटन कि स्तिथि निर्मित हो सकता है यह सरकार बलौदा बाजार जिला सहित पूरे राज्य को शराब में डूबना चाह रही है इन गांवों में शराब दुकान खोलने से यहाँ की शांति भंग होगी और युवा वर्ग ज्यादा नशेड़ी हो जायेंगे। हम पिछले बीस वर्षो से परमहंस योगिराज सदगुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में नशा मुक्ति,मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए जिला में अभियान चला रहे जिससे प्रभावित होकर सैकड़ों परिवार नशा मुक्त होकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री को तो बंद नहीं कर पा रही है उसमे नये शराब दुकान खोलने से गांव गांव में लड़ाई झगडे बढ़ जायेंगे तथा बच्चे महिला प्रताड़ित किए जायेंगे। आगे उन्होंने कहा कि राम राज्य की परिकल्पना करने के लिए समाज को नशामुक्त कराना ही होगा। वर्तमान भाजपा सरकार से शराबबंदी की उम्मीद थी लेकिन इन्होंने लाखो माताओं की उम्मीदों पर कड़ा प्रहार किया है जिसका विरोध हम सभी मिलकर करेंगे। हमारे संगठन ने सिमगा तहसील के दरचुरा और आसपास के गांवों तथा बलौदा बाजार तहसील के करहीबाजार में बहुत मेहनत कर के गांवओ को नशा मुक्त करने का प्रयास किया है और आज इन गांवों में नया शराब दुकान खोला जाना बहुत ही गलत है। किसी भी परस्तिथि मे शराब दुकान न खोली जाये अन्यथा की स्तिथि मे संगठन के कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी दरचूरा द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशांस की होगी !

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad