दिल्ली की मुख्यमंत्री के स्वागत के साथ ज्ञापन पत्र ।
नई दिल्ली। आज अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के उच्च पदाधिकारियों में सर्व श्री हरि सिंह प्रजापति राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ,श्री देशराज प्रजापति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , डॉ बलबीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव , श्री प्रदीप प्रजापति अतिरिक्त राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ,
श्री लखन प्रजापति अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ,श्री तरुण प्रजापति युवा समाजसेवी एवं राजनीतिक , समाजसेविका श्रीमती मीना जी सुपुत्री श्री देशराज प्रजापति , श्री कृष्ण कुमार सरवारा समाजसेवी एवं राजनीतिक ने राष्ट्रीय मुख्य महासचिव आचार्य महावीर सिंह शास्त्री के नेतृत्व में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी से आज दिनांक 27 /03 / 2025 को प्रातः 8:30 बजे उनके निवास पर मिलकर शॉल पटका एवं मोमेंटो से स्वागत किया । इसी के साथ ही आचार्य महावीर सिंह शास्त्री ने प्रजापति समाज के लिए जमीनी जुझारू कार्यकर्ताओं की चर्चा करते हुए ओ बी सी कमीशन में अध्यक्ष नियुक्ति हेतु संघ के जुझारू एवं जमीनी कार्यकर्ता श्री प्रदीप प्रजापति के नाम के लिए ज्ञापन सोंपा । ज्ञापन पत्र को लेते हुए उन्होंने विचार करने वाली बात कही । आज की इस मुलाकात कराने के लिए मैं प्रजापति समाज के जुझारू एवं समाज के लिए हर समय तत्पर रहने वाले श्री ठाकुरदास प्रजापति का अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ की ओर से हार्दिक स्वागत कर धन्यवाद देता हूं । आवाहन करता हूं कि भविष्य में जो भी भूमिका होगी अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ उनके साथ हमेशा तत्पर रहेगा । आचार्य महावीर सिंह शास्त्री राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ रजिस्टर्ड 1981
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.