लोकेशन...सिरोंज जिला विदिशा म.प्र.
मो .9926333940
दिनांक 25/03/2025
सिरोंज में जनसुनवाई में अधिकारी कर्मचारी नदारत अनुविभागीय अधिकारी महोदय की कुर्सी खाली समय से पहले जनसुनवाई बंद
श्री हषर्ल चौधरी न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज जिला विदिशा में दर्ज मामला क्रमांक/0037/ब-121/2024-25 के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग सिरोंज जिला विदिशा क्र.क्यू /स्टोनो/ एसडीओ/2024/52सिरोंज दिनांक 02/01/2025से अवगत कराया एसडीएम कार्यालय में मामला दर्ज कराया नगर पालिका परिषद सिरोंज को कई बार प्रतिवेदन स्मरण पत्र भेजने के बाद भी नगर पालिका ने कोई उत्तर नहीं दिया
इसके पश्चात एसडीम महोदय द्वारा सिरोंज तहसीलदार को निर्देशित किया की प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच साथ दिवस के अंदर कराकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें इसके उपरांत भी शिकायतकर्ता रघुवीर प्रजापति एवं उनके अधिवक्ता एडवोकेट परम सुख सेन ने भी तीन-चार बार तहसीलदार महोदय से जांच की बात की लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया अधिकारी क पत्र की अवहेलना करते हुए तहसीलदार महोदय ने आज तक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया इसके विरुद्ध जनसुनवाई में शिकायतकर्ता रघुवीर प्रजापति ने आवेदन देखकर जांच प्रतिवेदन एवं अंतिम निर्णय आदेश की जानकारी लेने की बात कही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.