सरस्वती शिशु मंदिर बसना में दादा- दादी सम्मेलनरखा गया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
दिनांक 20.03.2025 दिन गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर बसना में दादा-दादी सम्मेलन आयोजन रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कपुरचंद साव , विशिष्ट अतिथि श्री आनंदराम मदनानी एवं अध्यक्ष श्री रामचन्द्र अग्रवाल जी सम्मेलित हुए तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ देव प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दीप मंत्र एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सर्वप्रथम चर्चा सत्र में संयुक्त परिवार एवं परिवार में दादा-दादी के महत्व के बारे में चर्चा किया गया। विद्यालय के समन्वयक श्री रमेश कर जी ने दादा-दादी सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दादा-दादी हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। परिवार में दादा दादी बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे कहानियों के माध्यम से बच्चों को अनेक प्रकार की नैतिक शिक्षा प्रदान करते हैं । लेकिन आजकल आधुनिकता के बढ़ते दौर में एकल परिवार की संख्या बढ़ती जा रही है। एकल परिवार में रहने वाले बच्चों में मोबाइल के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है, जिससे शिशु का सर्वांगीण नहीं हो पा रहा है। इसलिए शिशु के सर्वांगीण विकास में दादा-दादी का साथ होना अत्यंत आवश्यक है। दादा-दादी के मनोरंजन के लिए प्रश्न मंच रखा गया था। जिसमें सभी दादा-दादी उत्साह पूर्वक भाग लिये। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री धनुर्जय साहू के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम में कुल 54 दादा-दादी एवं विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.