वनो को आग से बचाने जागरूकता प्रचार प्रसार किया गया
सबको आगे आना है, वनो को आग से बचाना है।
जंगल सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित।
खैरागढ़। दिनांक 11.03.2025 को श्रीमान परिक्षेत्र अधिकारी-गंडई के निर्देशानुसार से रेडियो माईक से मुनादी करते हुए गीत संगीत के माध्यम से वनो को आग से बचाने ग्राम-पैलीमेटा, मगरकुंड, खैराडिह, खैरानवापारा, जंगलपुर, अचानकपुर, लमरा, बेंगरी,मोहगांव मे जागरूकता प्रचार-प्रसार किया गया।
वनो को आग से बचाने की आवश्यकता पर ग्राम वासियो को वन क्षेत्र से आजीविका व पारंपरिक ज्ञान से जुडे औषधी(जडी बूटी) व सांस्कृतिक जुडाव का बोध व वनो मे आग लगने से होने वाले अपूरणीय क्षति के बारे मे बताया गया।
वन से समीपस्थ गांव को झोपड़ी घर, पैरा, मवेशी बांधने का स्थल को भी वन समीप ना रखने व जलते हुए बिडी/सिगरेट या चुल्हे के राख को वन क्षेत्र या किसी सुखे पत्ते घास पर ना छोड़ने सावचेत किया गया। उपवृत पैलीमेटा अंतर्गत आने वाले समस्त गांव के गली मोहल्ला मे घूम-घूम कर कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया गया।
वन क्षेत्र समीप मिले बकरी मवेशी चराने वाले चरवाह व राहगीर को बीडी सिगरेट पीकर जलते हुए नही छोड़ने समझाईस दिया गया। महुआ बिनने की सफाई हेतु आग ना लगाकर झाड़ू से सफाई करने प्रेरित किया गया
अग्नि घटना की गंभीरता को बताते हुए वनांचल के शिक्षको को भी साथ लेकर उनके द्वारा विद्यार्थी बच्चे व ग्राम के गणमान्य नागरिको को अग्नि घटना से होने वाले अपूरणीय क्षति पर प्रकाश डालते हुए वन एवं वन्यप्राणी को आग से बचाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस नवाचार के मौके पर श्री संजीत मरकाम, परिक्षेत्र अधिकारी-गंडई, श्री अशोक कुमार चंद्राकार प.स.पैलीमेटा, वनरक्षक योगेश कोर्राम, शैलेंद्र साहू एवं समस्त स्टाफ पैलीमेटा के साथ नव निर्वाचित सरपंच, पंच, ग्राम पटेल, कोटवार, संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, वनाधिकार समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं गांवो के महिला पुरूष बच्चे उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज खैरागढ़ से कुंभकरण वर्मा की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.